राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित 

राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित 

राजगढ़।राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को आई.क्यू.ए.सी., प्लेसमेंट सैल, आर.एंड डी. सैल, कैरियर गाइडेंस और विभिन्न विभागों के सहयोग से छात्र-छात्राओं के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. के.एल. मीना ने की, जबकि मुख्य अतिथि एसबीआई राजगढ़ की एचआर मैनेजर रुचि धुरिया और विशिष्ट अतिथि प्रबंधक अभिषेक चौधरी थे।  

अक्टूबर में आयोजित वाद-विवाद, निबंध और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में संजना मीणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, निबंध प्रतियोगिता में पलक गुप्ता विजेता रहीं और प्रश्नोत्तरी में रवीना मीणा ने पहला स्थान हासिल किया।  

मुख्य अतिथि रुचि धुरिया ने बैंक की सामाजिक और जनहितैषी भूमिका पर चर्चा की और छात्रों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में डॉ. आंचल मीना, देशराज वर्मा, कपिल देव, राकेश मीना सहित अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन अशोक काकोडिया ने किया और आभार रचना जैन ने व्यक्त किया।