राजनीतिक स्वार्थ के लिए जनभावनाओं से खेलना बंद करे कांग्रेस : शोभल कंवर
जयपुर टाइम्स
जयपुर/झुंझुनूं। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश प्रतिनिधि और वरिष्ठ भाजपा नेता शोभल सिंह ने कहा है कि कांग्रेस राजनीतिक स्वार्थ पूर्ति के लिए जनभावनाओं से खेलना बंद करे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार के काम कांग्रेस को पच नहीं पा रहे। असल में सरकार के बेहतर काम के बाद मुद्दा विहीन कांग्रेस को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा, इसलिए ये मुद्दा तलाशने में लगे हैं। शोभल सिंह ने गुरुवार को जारी वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने अंतिम कार्यकाल में आनन-फानन के अंदर रामलुभाया कमेटी की अभिशंषा को दरकिनार करके जिस प्रकार 17 जिले बनाए, तीन संभाग बनाए। उसमें वित्तीय प्रावधान नहीं किए और दूरी व मानव संसाधन की व्यवस्था को भी नहीं देखा। बस चुनावी वैतरणी पार करने के लिए एक के बाद एक जिलों की घोषणा कर दी। अब मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार ने एक विशेषज्ञ समिति और उप मंत्रिमंडलीय समिति के सिफारिश के बाद इनको निरस्त किया।