राजस्थान को शिक्षा में आदर्श राज्य बनाने की ओर अग्रसर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

- 20 हजार पदों पर नियुक्तियां, 18 हजार को पदोन्नति
- 1.25 लाख बालिकाओं को साइकिल वितरण की घोषणा
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विकसित राजस्थान के निर्माण में शिक्षा की अहम भूमिका है। राज्य सरकार प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके लिए खाली पदों पर तेजी से भर्ती, कक्षा-कक्षों का निर्माण और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने अब तक स्कूल शिक्षा विभाग में लगभग 20 हजार पदों पर नियुक्तियां और 18 हजार कार्मिकों को पदोन्नति दी है। इसके अतिरिक्त, सत्र की शुरुआत में 3.5 करोड़ पाठ्यपुस्तकों का निःशुल्क वितरण और 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए हैं।
शर्मा ने आगामी महीने में 1.25 लाख बालिकाओं को साइकिल वितरण की घोषणा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। सरकारी और निजी स्कूलों के ड्रेस कोड में एकरूपता लाने, कक्षाओं और बालिका विद्यालयों में शौचालयों की मरम्मत और सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे कार्य भी प्राथमिकता से किए जाएंगे।
शिक्षा विभाग की उपलब्धियों में 12,400 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव और "हरियालो राजस्थान" के तहत वृक्षारोपण जैसे नवाचार शामिल हैं। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।