राजस्थान में अघोषित क्रिप्टो करंसी का खुलासा, आयकर विभाग ने जब्त किए 20 करोड़

जयपुर। आयकर विभाग की पांच दिन तक चली बड़ी कार्रवाई में राजस्थान में पहली बार अघोषित क्रिप्टो करंसी खातों का खुलासा हुआ है। टेंट ग्रुप, वेडिंग प्लानर्स, कैटरर्स और डेकोरेटर्स के 22 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन के दौरान 9.66 करोड़ रुपये की नकदी और 12.966 किलोग्राम अघोषित ज्वेलरी (कीमत 10.63 करोड़) जब्त की गई।
कुल मिलाकर 20.29 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। कार्रवाई में बेहिसाब नकदी लेनदेन के ईमेल सबूत और 20 लॉकर्स समेत कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं।
इस ऑपरेशन के दौरान विभाग को विवाह आयोजकों और होटल मालिकों के बीच सांठगांठ की जानकारी मिली। विशेषज्ञों का मानना है कि इस खुलासे के बाद प्रदेश में कुछ और बड़े नाम सामने आ सकते हैं। दस्तावेजों की जांच जारी है और आगामी दिनों में बड़ी कार्रवाई की संभावना है।