"राजस्थान ने 39वीं राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में कर्नाटक को हराकर लगातार दूसरी बार जीता खिताब"
शाहपुरा। कोलकाता के दुमुरजाला इनडोर स्टेडियम, हावड़ा में आयोजित 39वीं राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक को 85-67 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। इस जीत के साथ राजस्थान लगातार दूसरी बार चैंपियन बनकर अपने डिफेंडिंग चैंपियन का खिताब बरकरार रखा।
मोहम्मद रजा का ऐतिहासिक प्रदर्शन:
शाहपुरा के मोहम्मद रजा खान ने फाइनल में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाई। यह पहली बार है जब शाहपुरा का कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता बना है। रजा ने इससे पहले छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था।
परिवार और शहर में हर्ष का माहौल:
मोहम्मद रजा के स्वर्ण पदक जीतने पर उनके माता-पिता शब्बीर खान कायमखानी और ताहिरा बानो ने खुशी जाहिर की। खास बात यह रही कि यह उपलब्धि उनकी शादी की सालगिरह के दिन मिली, जिसे उन्होंने "गोल्ड मेडल का अनमोल तोहफा" बताया। रजा की सफलता से उनके परिवार, मोहल्ले और पूरे शाहपुरा में उत्सव जैसा माहौल है।
राजस्थान की इस ऐतिहासिक जीत ने राज्य को बास्केटबॉल में नई पहचान दिलाई है, और मोहम्मद रजा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से शाहपुरा का नाम रोशन किया है।