राजस्व विभाग के अधिकारियों की मासिक बैठक का हुआ आयोजन
सभी अधिकारी अपने कार्यों को गंभीरता से लेते हुए कार्य का निष्पादन करें- जिला कलक्टर
खैरथल। बुधवार को जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में राजस्व विभाग के अधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने जिले में चलाए जा रहे जिला खैरथल-तिजारा राजस्व सुधार अभियान की प्रगति की जानकारी लेकर सभी अधिकारियों को 8 जनवरी तक जिले के प्रत्येक भू-अभिलेख वृत्त मुख्यालय पर अतिक्रमण के प्रकरण, अवरूद्ध रास्तों को खोलना, नामान्तरण के प्रकरण, सहमति बंटवारा एवं सीमाज्ञान के प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करने हेतु निर्देशित किया ताकि फरियादियों को बार-बार जिला मुख्यालय न आना पड़े। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को आईगोटकर्मयोगी पर विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए पाठ्यक्रम को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की स्थानीय समस्याओं जैसे खराब सड़क, पानी की समस्या सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को जिला स्तर पर अवगत करायें ताकि समय से आमजन को आ रही समस्याओं से निजात दिला सके। उन्होंने पिछले माह में निस्तारित कोर्ट केस की संख्या की जानकारी लेकर आगामी माह में निर्धारित नॉर्म्स अनुरूप केस निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने एसडीएम व तहसीलदार स्तर पर लंबित प्रकरण, तलफी, पत्थरगड़ी, तरमीन कार्य, एलआर एक्ट, पीडीआर एक्ट, एलआर एक्ट, रोड़ा एक्ट, सीएमओ, स्टेट एवं लोकायुक्त के प्रकरणों पर कार्यवाही कर जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के सभी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए किशनगढ़ बास के 21 गांव तथा चंबल परियोजना हेतु पंप हाउस एवं टंकी हेतु शेष भूमि आवंटन प्रकरण के कार्यो को तत्परता से करते हुए पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जमीन आवंटन से संबंधित प्रकरणों को अपने स्तर से निस्तारित करने के निर्देश ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर खैरथल शिवपाल जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी अश्विन के पंवार, उपखंड अधिकारी तिजारा संजीव वर्मा, उपखंड अधिकारी टपूकड़ा लाखन सिंह गुर्जर, उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव, जिले के सभी तहसीलदार सहित संबंधित शाखाओं के कर्मचारी उपस्थित रहे।