राज्य सरकार की उपलब्धियों पर 12 से 17 दिसंबर तक विशेष आयोजन 

राज्य सरकार की उपलब्धियों पर 12 से 17 दिसंबर तक विशेष आयोजन 

अलवर। राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर 12 से 17 दिसंबर तक जिला स्तर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और जनता को विकास से जोड़ना है।  

कार्यक्रमों की शुरुआत 12 दिसंबर को सुबह 8 बजे "रन फॉर विकसित राजस्थान" के साथ होगी। जिला प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सूचना केंद्र में विकास पुस्तिका का विमोचन और प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।  

कार्यक्रम शेड्यूल: 
- 13 दिसंबर: प्रताप ऑडिटोरियम में किसान सम्मेलन, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि और अन्य योजनाओं की घोषणा।  
- 14 दिसंबर:महिला सम्मेलन में "लखपति दीदी" सम्मान, स्वयं सहायता समूहों को अनुदान, स्कूटी वितरण और मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारंभ।  
- 15 दिसंबर: अंत्योदय सेवा शिविर में दिव्यांगों को स्कूटी, श्रमिकों और स्ट्रीट वेंडर्स को सहायता राशि, स्वास्थ्य योजनाओं का शुभारंभ और रक्तदान शिविर।  
- 17 दिसंबर: राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण।  

मुख्यमंत्री वर्चुअल संवाद के माध्यम से जनता को संबोधित करेंगे। इन कार्यक्रमों से सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार और जनसंपर्क को बढ़ावा मिलेगा।