रातभर चला चिकित्सा शिक्षा सचिव का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश

रातभर चला चिकित्सा शिक्षा सचिव का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश

जयपुर। चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने गुरुवार रात 10 बजे से 2 बजे तक एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसएमएस अस्पताल, ट्रोमा सेंटर, जनाना अस्पताल और गणगौरी अस्पताल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुधार के सख्त निर्देश दिए।  

आपातकालीन सेवाओं पर विशेष ध्यान  
बिना पूर्व सूचना के पहुंचे सचिव ने एसएमएस अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर और इमरजेंसी इकाई में स्टाफ की उपस्थिति, मरीजों के इलाज की प्रक्रिया और ट्रॉलीमैन की कमी का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रॉलीमैन की संख्या बढ़ाने और इमरजेंसी में वरिष्ठ डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा।  

वार्डों में सुविधाओं का आकलन 
 कुमार ने वार्डों में मरीजों और परिजनों से बातचीत कर फीडबैक लिया। उन्होंने कंबल, बैडशीट और अन्य बुनियादी सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए। मरीजों के प्रति सेवा भाव से काम करने की अपील की।  

ट्रोमा सेंटर और अन्य इकाइयों का निरीक्षण
ट्रोमा सेंटर में ड्यूटी चार्ट, स्टाफ उपस्थिति और साफ-सफाई की स्थिति की जांच की। जनाना और गणगौरी अस्पतालों के लेबर रूम और प्लास्टर रूम का निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्टाफ की उपस्थिति और बेहतर प्रबंधन पर जोर दिया।  

मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा  
 कुमार ने कहा कि राजस्थान को मेडिकल टूरिज्म का हब बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में निजी बीमा धारकों और विदेशी मरीजों के लिए गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सेवाएं विकसित की जाएंगी।  

निरीक्षण के दौरान एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी और अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।