राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती मनाई बड़ी धूमधाम से, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित

राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती मनाई बड़ी धूमधाम से, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित

देवली/ टोंक। राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान के जयंती पर हैहय क्षेत्रीय कलाल समाज देवली टोंक के द्वारा अध्यक्ष डॉ. रतनलाल सुवालका के तत्वाधान में सत्यनारायण मेवाड़ा, रामेश्वर सुवालका, रामेश्वर सुवालका, माया सुवालका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। बंसी कलवार, संपत सुवालका, सत्यनारायण बुलिया, रतनलाल सुवालका, प्रह्लाद मेवाड़ा, सोहनलाल सुवालका, गोपाल कलवार, धर्मा मेवाड़ा, गोपाल सुवालका, कैलाश सुवालका, राहुल सुवालका, अनिल सुवालका, रामस्वरूप सुवालका, धर्मेंद्र मेवाडा, प्रदीप सुवालका, विजय सुवालका, धैर्य सुवालका, चंद्रप्रकाश मेवाड़ा, जगदीश कलवार, अजय मेवाड़ा, दलेलचंद सिंधव, अनिल सुवालका युवाअध्यक्ष, सुनील सुवालका, कैलाश जी सुवालका ऊंचा, धवन सुवालका, धनराज सुवालका, सत्य प्रकाश, अंकित कलवार, प्रमोद सुवालका, लादूलाल सुवालका, भारत सुवालका, कलाल समाज के सभी समाज बंधु और महिलाशक्ति की उपस्थिति में उत्सव मनाया गया मनाया। समाज को एकजुट आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी, कार्यक्रम के दौरान महिला अध्यक्ष पार्वती मेवाड़ा को चुना गया, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई, देवली में समाज भवन बनने पर निर्णय लिया गया भामाशाहों द्वारा दो कमरों का उद्घोष हुआ।