"राजस्थान का एक ही लाल, भजनलाल!"—मुख्यमंत्री के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब, ईआरसीपी को लेकर दिखा जनता का आभार 

"राजस्थान का एक ही लाल, भजनलाल!"—मुख्यमंत्री के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब, ईआरसीपी को लेकर दिखा जनता का आभार 


जयपुर टाइम्स | जयपुर (कासं.)

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सम्मान में रविवार को जयपुर के मुख्य स्टेडियम में ऐतिहासिक जनसभा का आयोजन हुआ, जहां हजारों की संख्या में लोग तिरंगा और समर्थन बैनर लेकर पहुंचे। जैसे ही मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे, स्टेडियम गगनभेदी नारों से गूंज उठा—"राजस्थान का एक ही लाल, भजनलाल, भजनलाल।" यह दृश्य सिर्फ एक राजनीतिक सभा नहीं, बल्कि जनता के भावनात्मक जुड़ाव और विश्वास का प्रतीक बन गया।

जनसभा में सबसे अधिक उत्साह पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा मिलने को लेकर देखा गया। लोगों ने इसे मुख्यमंत्री की बड़ी उपलब्धि बताते हुए फूल बरसाकर और हाथ जोड़कर आभार प्रकट किया। कई किसानों ने भावुक होकर कहा, “अब खेतों को पानी मिलेगा, गांवों में समृद्धि आएगी।”

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में जनता का आभार जताते हुए कहा, “ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाना मेरी नहीं, राजस्थान के हर किसान की जीत है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि अब राज्य के विकास को नई गति मिलेगी।

सभा में महिलाएं, युवा, किसान और व्यापारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पारंपरिक वाद्ययंत्रों पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन को और भी खास बना दिया। पूरा आयोजन मुख्यमंत्री और प्रदेश की जनता के बीच गहरे भावनात्मक रिश्ते को दर्शाता रहा।