राजस्थान पवित्र कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्री की बैठक संपन्न

जयपुर
राजस्थान पवित्र कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्री की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ संस्था के अध्यक्ष कैलाशी शिवचरण हाड़ा ने सर्वप्रथम डॉक्टर के आर जाजू, के. एन .सिंह, सुमन सिंह सभी संरक्षकों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इसी दौरान कैलाशी रवि सैनी पार्षद का नगर निगम में अध्यक्ष बनने पर संस्था की तरफ से माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। बैठक में कैलाशी कृष्ण गुप्ता महासचिव के बीमार होने से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना, संस्था के बैंक अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट तथा मुख्यमंत्री से संस्था के लिये एक भूखंड आवंटन हेतु चर्चा की गई। कैलाशी के. एन.सिंह ने बताया कि आगामी आमसभा दीपावली तक आयोजित की जाएगी।