राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह शेखावत को जयपुर में झोटवाड़ा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पिछले दो सालों से लंबित 104 और 108 एंबुलेंसकर्मियों की मांगों पर सुनवाई नहीं होने से नाराज वीरेंद्र सिंह शेखावत ने राजधानी में सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास के सामने मंगलवार सुबह 10 बजे आत्मदाह की चेतावनी दी थी। वे सीएम हाउस पहुंचते इसके पहले ही पुलिस ने वीरेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया।

प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार शाम को एक वीडियो जारी कर कहा था कि वे मंगलवार सुबह 10 बजे सीएम हाउस पहुंचेंगे। वहां आत्मदाह करेंगे। इसके बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने वीरेंद्र सिंह को घर से हिरासत में ले लिया।