भीलवाड़ा/ शाहपुरा शनिवार को कस्बा चौकी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में तहसीलदार एनएल जींनगर, डीएसपी करण सिंह, मौजूद थे।बैठक में कस्बे के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों को स्पष्ट संदेश देते हुए बताया कि क्षेत्र में अफवाह फैलाने वाले तत्वों की जानकारी प्रशासन या पुलिस को देवें।जिससे समय रहते प्रभावी कार्यवाही की जा सके। क्षेत्र में सौहार्द्र बिगाड़ने वाली कोई भी घटना घटित नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए प्रशासन व पुलिस पूर्णता सजग है।वहीं उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि सोशल मीडिया पर या अन्य किसी साधन से अपवाह फैलाए जाने वाले पर संबंधित पर तुरंत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। गुरु पूर्णिमा पर्व तथा ईद उल अजहा को लेकर भी शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। इस दौरान वरिष्ठ पार्षद हमीद खां कायमखानी मोहन गुर्जर, इशाक कायमखानी,हाजी सद्दीक पठान, मुबारिक हुसैन, युसूफ खान, गणगौर उत्सव का आयोजन समिति के सत्यनारायण पाठक, प्रवीण सोनी, सहित कई जने मौजूद थे।