गंगापुर/ भारत विकास परिषद के 60 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गंगापुर के सहाड़ा दरवाजा पर सामूहिक सम्पूर्ण राष्ट्र गीत- वंदे मातरम के गायन का आयोजन किया गया। परिषद सचिव सुनील जोशी ने बताया कि प्रांतीय उपाध्यक्ष सतीश तापड़िया की अध्यक्षता व समाजसेवी सुरेश रुईया के मुख्य आतिथ्य में किया गया । जिसमें व्यापार मंडल, बजरंग दल, विहिप, गंगापुर के प्रबुद्ध जन एवं मातृशक्ति ने भाग लिया जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
राष्ट्रीय प्रोजेक्ट मंत्री संदीप बाल्दी ने भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि संपर्क से सहयोग, सहयोग से संस्कार, संस्कार से सेवा भाव को समर्पित रूप से करने की तीर्थ यात्रा का नाम ही भारत विकास परिषद है।
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में समाज सेवी प्रकाश बोलिया एवम उनके परिवार द्वारा मोक्ष आश्रय (शव डी फ्रिज) परिषद को जन सेवार्थ भेंट किया गया, जो कि समाज की सेवा के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगा । परिषद के तुलसी गमला वितरण प्रकल्प के अंतर्गत शाखा द्वारा 100 तुलसी गमले का वितरण एवं 300 पौधे का वितरण भी किया गया तथा लोगो से निवेदन किया गया कि इन पौधों को पेड़ बनने तक इनकी सेवा की जाये ।
कार्यक्रम में जिला सचिव सत्यनारायण चेचानी, विहिप से जगदीश झंवर, शाखा अध्यक्ष फतेहराम काबरा, वित्त सचिव रवि भट्ट, संरक्षक नवरत्न हिरण ,महिला अध्यक्ष वंदना बाल्दी, प्रमिला जोशी, ममता जीनगर, निशा समदानी, विजय श्री दाधीच, हंसा मूंदड़ा, अनीता मूंदड़ा, संदीप ओझा, पवन रुइया, चमन लोसर, अरविंद चौधरी, कुलदीप बुलिया, रामनारायण वैष्णव, दिनेश क्षोत्रिय सहित परिषद के सदस्यों ने इस आयोजन में भाग लिया।
भारत विकास परिषद के 60 वे स्थापना दिवस पर सामुहिक राष्ट्र गीत का आयोजन
