जहाजपुर/ थानाधिकारी राजकुमार नायक ने विशाल खटीक को सुरक्षा मुहैया कराते हुए 24 घंटे दो सुरक्षा गार्ड तैनात किए हैं। विशाल खटीक ने 6 जुलाई को थाने में प्रार्थना पत्र पेश किया जिस पर पुलिस ने मुकदमा नम्बर 210/2022 धारा 469, 470, 47, 506, 120 बी भादस में दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि विशाल को जान को खतरा है लगातार जान से खत्म करने की धमकिया मिल रही थी। जिसकी सुरक्षा के लिए पुलिस दो हथियार बंध गार्ड लगाएं गए।