शहर के कचोलिया रोड स्थित जनकल्याण हॉस्पिटल में 4 मरीजों की रीढ़ की हड्डी के सफल ऑपरेशन किए गए।हरिडया झुंझुनू निवासी मरीज माया देवी पत्नी राजेश कुमार की रीढ़ की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया। मरीज 2 वर्षों से कमर दर्द व पैरों की सुन्न से काफी परेशान थी। मरीज का इलाज चिरंजीवी योजना द्वारा निशुल्क किया गया। याकूब हुसैन निवासी चूरू की रीढ़ की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया। मरीज पिछले 5 वर्षों से कमर दर्द व पैरों की सुन के कारण काफी परेशान था और लंगड़ा कर चलता था। मरीज के रिश्तेदार महबूब ने मरीज को जनकल्याण हॉस्पिटल में दिखाने की सलाह दी।
परिजनों ने मरीज को जनकल्याण हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां मरीज की जांच एमआरआई देखने के बाद चिकित्सक टीम की ओर से रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन की सलाह दी गई। मरीज के परिजनों की सहमति के बाद मरीज की रीढ़ की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया। तीसरे मरीज किशन कुमार पुत्र नारायण सहाय निवासी भानीपुरा जयपुर की रीढ़ की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया। मरीज 3 वर्षों से कमर दर्द व पैरों के सुन के कारण काफी परेशान था। मरीज आसपास के मालिश कराने वालों व झाड़-फूंक करवाने वालों से खूब दिखा चुका था, जिस कारण मरीज की हालत और भी ज्यादा खराब हो गई थी। चौथे मरीज बनवारी लाल निवासी गुड्डा सर्जन जालसू की रीढ़ की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया। मरीज बनवारी लाल कुछ कदम चल कर बैठ जाता था, मरीज के दोनों पैरों में सुन व कमर में भयंकर दर्द था।