सीकर :- आज जयपुर रोड़ स्थित शेखावाटी होटल में भीम सेना संगठन की सामाजिक एकता व एक मंच की बात को लेकर राजेन्द्र महरानिया पूर्व उपाध्यक्ष नगरपालिका नीमकाथाना व समाजसेवी कपिलदेव मेघवाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से मोती मेघवाल तंवरा को प्रदेश प्रभारी व रवि कुमार मेघवाल को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी सभी मौजूद सभी सदस्यों द्वारा दोनों को माला ,साफा व पंचशील दुपट्टा पहनाकर कर बधाई दी गई इस मौके पर भीम सेना संस्थापक अनिल तिड़दिया , राजेन्द्र मेघवाल बापेऊ, बनवारी लाल सांथा,रामवीर जाटोलिया ,राजेश जोया,दीपचंद सुत्रकार, रोशन मुंडोतिया,रामनाथ मेघवाल, गीगराज वर्मा,जया कटारिया ,अमिताभ झालरा,सतीश काटरवाड़ा, एड.अभिषेक माथुर ,संजू वर्मा,भागचंद मेघवाल, कमल सिंह, रवि अलवर,समीर मेहरा, विजय चाहिल, उमेश मुंडोतिया, चेतन वर्मा,प्रकाश गांधी ,चुन्नी लाल गांधी सहित सभी मौजूद रहे ।