रेडक्रॉस सोसायटी ने कबीर विद्यालय में 130 विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर

जयपुर टाइम्स
चूरू(निस)। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कबीर उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा चूरू व अणुव्रत समिति के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। रेडक्रॉस सोसाइटी के जगदीश शर्मा ने बताया कि समिति अध्यक्ष जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा की प्रेरणा से विद्यालय के 130 छात्रा-छात्राओं को स्वेटर वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समिति उपाध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निदेशक बिजेंद्र दाधीच ने की। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अणुव्रत समिति की संयोजिका रचना कोठारी, चांद छाजेड़, महेंद्र पारख, एडवोकेट ताहिर खान, संजय बरड़िया व लोकेश कोठारी रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के नागरिक उपस्थित रहे। विद्यालय प्रभारी कुंतेश सोनी ने रेड क्रॉस सोसाइटी का इस पुनित कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लालचंद सारण, ललिता सैनी व सीमा दहिया ने आगंतुक अतिथियों का मार्ल्यापण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पवन शर्मा ने किया।