जिला स्तर पर आरसीएच गतिविधियों की समीक्षा बैठक की आयोजित

जिला स्तर पर आरसीएच गतिविधियों की समीक्षा बैठक की आयोजित

अलवर। जिला स्तर पर आरसीएच गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० योगेन्द्र शर्मा ने आरसीएच गतिविधियों में शत- प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने हेतु एवं मौसमी बिमारियों से निपटने हेतु सम्पूर्ण तैयारियाँ करने एवं समस्त चिकित्सा संस्थानों पर MNDY, MNJY योजना के अन्तर्गत शत-प्रतिशत दवा उपलब्धता एवं जॉच कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
आरसीएच गतिविधियों की समीक्षा के दौरान डॉ० मंजू शर्मा जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने आरसीएच गतिविधियों की विस्तार से चर्चा करते हुए इस वित्तीय वर्ष में आवंटित लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करना तथा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियों के अनुसार व्यय बूक करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त खण्ड क्षेत्र में होने वाली जन्म से 5 वर्ष के बच्चों की एवं मातृ मृत्यु की वर्बल स्टोप्सी व सामाजिक समीक्षा कर प्रतिमाह जिला स्तर पर भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे होने वाली मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु के कारणों की पहचान कर शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान MAA एक संकल्प कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा करते हुए प्रथम 6 माह तक केवल स्तनपान के लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० मंजु शर्मा ने जिला स्तर पर संचालित मिशन आकाश नवाचार अभियान की समीक्षा की गई एवं जन्म से 6 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की एनिमिया जॉच एवं कुपोषण जॉच को गुणात्मक स्तर से करते हुए वास्तवित रिपोर्टिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक में जिला स्तर से डॉ० मंजू शर्मा जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, अशोक कुमार गुप्ता सांख्यिकी अधिकारी, राकेश कुमार मीणा सहायक सांख्यिकी अधिकारी, अशोक कुमार जिला कार्यक्रम समन्वय एवं समस्त खण्ड स्तर से खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यकम अधिकारी, संगणक, डीईओ तथा शहरी क्षेत्रों से चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, पीएचएम एवं एसीडीओं आदि उपस्थित रहे।