राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट-2024 1 हजार 400 करोड़ रुपये के निवेश करारों पर बनी सहमति
- अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया उद्योगपतियों एवं निवेशकों के साथ किया संवाद
जयपुर, 22 अक्टूबर। जयपुर, जयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिलों की जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 8 नवंबर 2024 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में किया जाएगा। मीट के सफल आयोजन के लिए संपूर्ण जिले के उद्यमियों से संपर्क किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती सुमन पंवार ने 22-गोदाम एवं सुदर्शनपुरा औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों एवं निवेशकों से संवाद किया।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्र के समस्याओं के निराकरण के लिए औद्योगिक संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आश्वासन दिया गया की, इन्हें उचित फोरम के माध्यम से निदान कराने के प्रयास किए जायेंगे। बैठक में लघु उद्योग भारती से श्रीमती अंजु सिंह, श्रीमती सुनिता शर्मा, श्री अनिल खुराना तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने सभी को राइजिंग राजस्थान इंवेस्टर मीट में होने वाले एमएसएमई कॉन्क्लेव की जानकारी दी। बैठक में जयपुर इंडस्ट्रियल एस्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विमल सारड़ा द्वारा 1400 करोड़ के एमओयू निष्पादित करने की सहमति बनी।
रीको से श्री आर. के. रोहिला द्वारा रीको के नए औद्योगिक क्षेत्र कुंजबिहारीपुरा, थोलाई, मातासूला, इत्यादि की जानकारी प्रदान की। महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जयपुर (शहर) श्रीमती शिल्पी आर. पुरोहित द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं एवं ओडीओपी की जानकारी दी। बैठक में सचिव श्री राकेश शर्मा द्वारा धयन्वाद देते हुए एमओयू निष्पादन के लिए कहा की 1400 करोड़ तो शुरुआत है, वे राज्य सरकार को निवेश आकर्षित करने के लिए इससे कई गुना निवेश बाबत् प्रयास करेंगे।