रक्तदान शिविर में  127  यूनिट रक्त संग्रह

रक्तदान शिविर में  127  यूनिट रक्त संग्रह


बिजौलियां।बाबा साहब भीमराव अंबेडकर  के महापरिनिर्वाण दिवस पर मीणा समाज छात्रावास बिजौलियां  में चतुर्थ रक्तदान शिविर का आयोजन अम्बेडकर विचार मंच, किसान एवं मजदूर संग़ठन  और भीलवाड़ा ब्लडबैंक के तत्वावधान में  किया गया। शिविर में  127  यूनिट रक्तदान हुआ।भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा, पूर्व मंडल महामंत्री अनिल कुमार खटीक, जगदीश मीणा मेनाल, प्रकाश मीणा, किशन पहाड़िया, दिनेश मीणा, धर्मराज खटीक, वेदराज मीणा, कुंदन खटीक श्यामपुरा, दिनेश खटीक, प्रमोद मीणा, किशन व अमूल धाकड़ मौजूद रहे।