राजनीति की भेंट चढ़ा सड़क निर्माण कार्य, नेता बन रहे बाधक
जयपुर टाइम्स
सुजानगढ़। नलिया बास स्थित वार्ड न. 6 में गिरधारीलाल तंवर के घर के सामने की गली में बन रही सड़क को बेवजह रोक दिया गया है। इस बारे में भाजपा नेता राजकुमार तंवर ने बताया कि करीब एक माह पहले एक दिन के लिए यहां पर सड़क डाली गई थी और गुलाबचन्द तंवर के घर के सामने का चौक छोड़ दिया गया था। इसी प्रकार एक माह तक भाजपा नेता राजकुमार तंवर ने सड़क का निर्माण पूरा करने को लेकर नगरपरिषद में चक्कर लगाए और फिर से शनिवार को काम शुरू हुआ, जो राजनीतिक अड़ंगेबाजी के चलते शाम को फिर से काम रूक गया। इस बारे में भाजपा नेता राजकुमार तंवर ने बताया कि कोटेशन के तहत जो काम इस गली में करवाया जा रहा है, उसमें कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेकने की कोशिश कर रहे हैं और बार-बार काम रूकवा रहे हैं। राजकुमार तंवर ने बताया कि मौके पर ठेकेदार काम करना चाहता है, लेकिन बार-बार दबाव बनाकर काम रूकवाया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजकुमार तंवर ने बताया कि 16 अगस्त को नगरपरिषद में प्रार्थना पत्र देकर शंकरलाल तंवर के घर से लेकर इन्द्रचंद के घर तक सीसी सड़क के लिए दिया गया था, जिस पर कोटेशन के तहत करीब 12सौ स्क्वायर फुट सड़क यहां पर बननी है, लेकिन कुछ लोगों के निजी राजनीतिक लाभ के लिए अगर जनहितों के साथ अन्याय करके बार-बार इसे रूकवाया जाता है, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। तंवर ने बताया कि पार्षद, उप सभापति और नगरपरिषद का एक कार्मिक मौके पर बार-बार सड़क का निर्माण रूकवाने के लिए दबाव बनाते हैं, जो साफ जाहिर करता है, कि इनको जनहितों से कोई मतलब नहीं है। इस बारे में उप सभापति अमित मारोठिया ने बताया कि मैं वहां का जनप्रतिनिधि नहीं हूं और न ही मेरे को उस सड़क में कोई रूचि है। मैंने किसी की कोई सड़क नहीं रूकवाई। इस बारे में जानकारी चाहने पर नगरपरिषद आयुक्त, कनिष्ठ अभियंता ने फोन नहीं उठाया।