900 करोड़ का जल जीवन मिशन घोटाला: पूर्व मंत्री और 22 अधिकारियों पर FIR, ईमेल जांच से हुआ खुलासा

900 करोड़ का जल जीवन मिशन घोटाला: पूर्व मंत्री और 22 अधिकारियों पर FIR, ईमेल जांच से हुआ खुलासा

जल जीवन मिशन (जेजेएम) में 900 करोड़ के घोटाले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पूर्व मंत्री महेश जोशी सहित 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों में जेजेएम के वित्तीय सलाहकार, चीफ इंजीनियर, एडिशनल चीफ इंजीनियर, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के नाम शामिल हैं। 

एसीबी को घोटाले के सुराग ईमेल आईडी की जांच के दौरान मिले, जिससे अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई। ये अधिकारी फर्जी सर्टिफिकेट का उपयोग कर टेंडर दे रहे थे और भ्रष्टाचार में लिप्त थे। एसीबी की इस जांच ने जल जीवन मिशन में बड़े स्तर पर हुए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया है।