*साइंस सर्कल गतिविधियों का कार्यक्रम हुआ संपन।

*साइंस सर्कल गतिविधियों का कार्यक्रम हुआ संपन।

 संवाददाता  बाली 

फालना पाली / पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खुडाला में संस्था प्रधान श्री दलपतराज चौधरी के निर्देशन में साइंस सर्कल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एस एम सी अध्यक्ष श्री गोपाराम चौधरी,समाजसेवी श्री अमित मेहता,स्थानीय वार्ड पार्षद श्री श्रीपाल सिंह, उप प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह सांदू  पर्यावरण प्रेमी श्री भंवर परिहार की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ संपन इस अवसर पर समस्त 38 प्रतिभागियों ने चार्ट व मॉडल निर्माण कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस दौरान विभिन्न समूहों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम समापन पर प्रभारी श्री महेंद्र सिंह चावड़ा ने अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया साइंस सर्कल गतिविधि कार्यक्रम में बच्चों में एक उत्साह का माहौल देखने को मिला*