सहकार से समृद्धि’ कार्यक्रम को अभियान की तरह क्रियान्वित किया जाए: जिला कलक्टर  

सहकार से समृद्धि’ कार्यक्रम को अभियान की तरह क्रियान्वित किया जाए: जिला कलक्टर  

खैरथल-तिजारा। जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सचिवालय में सहकारिता समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने ‘सहकार से समृद्धि’कार्यक्रम को अभियान की तरह प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।  

कलक्टर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के तहत आयोजित कार्यक्रमों का अधिकतम लाभ किसानों और सहकारी संस्थाओं तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। सहकारिता विभाग को राज्य सरकार की एसओपी के अनुसार जिले में कार्यक्रमों का कैलेंडर तैयार कर शीघ्र क्रियान्वयन शुरू करने के निर्देश दिए गए।  

सहकारी संस्थाओं को मजबूत बनाने पर जोर
कलक्टर ने कहा कि सभी पैक्स (PACS) पूरी तरह फंक्शनल हों और उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया जाए। शिविरों में जीएसएस गठन, नए सदस्य पंजीकरण, नैफेड और एनसीसीएफ पोर्टल पर किसानों का पंजीकरण, सहकारी योजनाओं की जानकारी, म्हारो खातो-म्हारो बैंक योजना के तहत खाते खोलना, डेयरी खातों का पंजीकरण और सीएससी सेवाओं की जानकारीदेने जैसे कार्य किए जाएं।  

शिक्षण संस्थानों और आमजन की भागीदारी बढ़ाने पर जोर 
कलक्टर ने सहकारिता कार्यक्रमों में महिलाओं, युवाओं और विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ‘नो बैग डे’ के दिन स्कूलों में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। साथ ही, जागरूकता के लिए प्रभात फेरी, रथ यात्रा, प्रदर्शनी, वृक्षारोपण और प्रतियोगिताएं आयोजित करने पर भी जोर दिया।  

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, सहकारिता अधिकारी वेद प्रकाश सैनी, शिक्षा अधिकारी शकुंतला मीणा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक हवा सिंह जाट, पंचायती राज, राजीविका और डेयरी बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।