सवाई माधोपुर: तेज गर्मी और लू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एडवायजरी जारी, आमजन से सावधानी बरतने की अपील

सवाई माधोपुर: तेज गर्मी और लू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एडवायजरी जारी, आमजन से सावधानी बरतने की अपील

सवाई माधोपुर, 16 अप्रैल। जिले में बढ़ती गर्मी और संभावित हीटवेव को देखते हुए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर हैं। जिला कलक्टर शुभम चौधरी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमिनी ने लू-तापघात से बचाव को लेकर एडवायजरी जारी की है। अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए गए हैं और आमजन से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

लू-तापघात के लक्षणों में सिर दर्द, चक्कर आना, अत्यधिक पसीना या पसीना बंद होना, बेहोशी, उल्टी, त्वचा का लाल और सूखा होना शामिल हैं। ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत ठंडी जगह पर ले जाकर प्राथमिक उपचार करें और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।

बचाव के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक बाहर निकलने से बचें, हल्के व सूती कपड़े पहनें, सिर-गर्दन को ढकें, भरपूर पानी पिएं, और बच्चों, बुजुर्गों व श्रमिकों का विशेष ध्यान रखें। अत्यावश्यक होने पर ही यात्रा करें। किसी भी सहायता हेतु कंट्रोल रूम नंबर 07462-235011 पर संपर्क करें।