छोटी-छोटी खुशियों के लिए कहें शुक्रिया: हर रात तीन अच्छी बातें लिखें, बढ़ेगा आत्मविश्वास और नींद की गुणवत्ता

छोटी-छोटी खुशियों के लिए कहें शुक्रिया: हर रात तीन अच्छी बातें लिखें, बढ़ेगा आत्मविश्वास और नींद की गुणवत्ता

अच्छी आदतें यानी *गुड हैबिट्स*—ये हमारी जिंदगी को धीरे-धीरे बेहतर बनाती हैं। इस सप्ताह की खास आदत है *शुक्रिया कहने* की। यह आदत जितनी साधारण लगती है, इसका असर उतना ही गहरा होता है।

हमारे हर दिन में कुछ अच्छा जरूर होता है—किसी का मुस्कुराकर मिलना, समय पर मिल गई बस, या किसी दोस्त का फोन। लेकिन हम अक्सर इन छोटी-छोटी खुशियों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। इसी वजह से हमारा ध्यान दिन की परेशानियों पर रहता है और अच्छे पलों की कद्र नहीं हो पाती।

विशेषज्ञों का सुझाव है कि हर रात सोने से पहले दिन की तीन अच्छी बातों को एक डायरी में लिखें और उनके लिए दिल से धन्यवाद कहें। इस प्रक्रिया को *ग्रैटीट्यूड जर्नलिंग* कहा जाता है। इससे मानसिक स्थिति में बड़ा बदलाव आता है।

कुछ ही दिनों में इसका असर दिखने लगता है। रिसर्च बताती है कि इससे न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि स्ट्रेस भी कम होता है और नींद की गुणवत्ता बेहतर होती है। आप खुद को ज्यादा पॉजिटिव और संतुलित महसूस करते हैं।

शुक्रिया कहने की यह आदत रिश्तों को भी मजबूत बनाती है, क्योंकि आप दूसरों की अच्छाइयों को पहचानने और सराहने लगते हैं।

तो आज से ही शुरू कीजिए—एक डायरी उठाइए, दिन की तीन अच्छी बातों को लिखिए और उन पलों के लिए शुक्रिया कहिए। छोटी शुरुआत बड़े बदलाव की राह बन सकती है।