स्काउट संगठन समाज सेवा का प्रतीक है -रवि मीना

विराटनगर।बागावास चौरासी कस्बे के परमानंद डूंगरी में स्थित स्थानीय संघ विराटनगर के प्रशिक्षण केंद्र पर बी एस टी सी ग्रुप शिविर के छट्ठे दिन रवि मीना प्रधान स्थानीय संघ विराटनगर ने ध्वजारोहण किया। शिविर प्रभारी फूलचंद मीणा ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।शिविर संचालक हीरालाल स्वामी ने स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। प्रधान रवि मीना ने कहा कि स्काउट संगठन समाज सेवा का प्रतीक है। यह संगठन हमेशा हर परिस्थिति में सेवा के लिए तैयार रहता हैं। सह संचालक विक्रम कुमार कुंभावत ने बताया कि शिविर में व्यायाम,खेल,सेवा कार्य,निरीक्षण ,प्रशिक्षण,कैंप फायर का आयोजन किया गया। व्यायाम के दौरान विक्रम कुमार कुंभावत ने सूर्य नमस्कार करवाया।प्रशिक्षण में रिकार्ड संधारण फूलचंद मीणा ने,यूनिट लीडर का प्रगतिशील विकास हीरालाल स्वामी ने,अनुमान लगाना इंद्राज गुर्जर ने, कंपास नत्थुराम यादव ने और प्राथमिक सहायता रामगोपाल सैनी ने प्रशिक्षण दिया । खेल सत्र में गरम गरम आलू और स्वर्ग की सैर खेल संजय कुमार,अनिल कुमार शर्मा,चंद्रपाल, विक्रम कुमावत,आंचल गुर्जर आदि द्वारा खिलाया गया। शिविर में सर्विस रोवर के रूप में संपत रुंडला,तुषार शर्मा,चेतराम जाट,अमित कुमार,अमित अलवरिया अपनी सेवा दे रहे है।