"सर्वव्यापी भावना से ही भारत माता की सेवा संभव" – निम्बाराम 

"सर्वव्यापी भावना से ही भारत माता की सेवा संभव" – निम्बाराम 
"सर्वव्यापी भावना से ही भारत माता की सेवा संभव" – निम्बाराम 


राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक जयपुर में सम्पन्न

जयपुर में बुधवार को राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें संगठनात्मक दिशा तय करते हुए भावी कार्ययोजनाएं बनाई गईं। इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में आयोजित बैठक की शुरुआत मां सरस्वती व भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई।  

बैठक के प्रथम सत्र में प्रदेश अध्यक्ष रमेशचंद्र पुष्करणा ने 2.25 लाख सदस्यता पूर्ण होने पर बधाई दी व 3 लाख सदस्यता का लक्ष्य रखते हुए आगामी कार्यक्रमों—समरसता दिवस (14 अप्रैल) और गुरु वंदन (18 जुलाई)—की रूपरेखा प्रस्तुत की।  

द्वितीय सत्र में संघ के राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने कहा कि शिक्षक समाज का आधार हैं, उन्हें सर्वस्पर्शी और समरस भाव से समाज में जुड़ाव बढ़ाना होगा। उन्होंने महिला सहभागिता, सामाजिक समरसता और कौशल विकास पर जोर दिया।  

तृतीय सत्र में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भाग लेकर शिक्षक संघ की सक्रियता की सराहना की और डीपीसी, गुरुकुल, वेतन विसंगति व वरिष्ठ व्याख्याता पद से जुड़ी मांगों पर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।  

महामंत्री महेन्द्र कुमार लखारा ने आभार व्यक्त कर बैठक का समापन कल्याण मंत्र के साथ किया।