सीवरेज कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप, गुर्जर ने सीएम को लिखा पत्र
जयपुर टाइम्स
सुजानगढ़ (नि.सं.)। करीब 119 करोड़ के सीवरेज प्रथम के कार्य में अनियमतताओं के आरोप लगाते हुए भाजपा नेता नरेंद्र गुर्जर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने और दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। नरेंद्र गुर्जर की ओर से मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि इस परियोजना के तहत करीब 134 किलोमीटर लंबी सीवर लाईन बिछाना और 14205 हाउस सीवर कनेक्शन जोड़ना, 4 एसटीपी संयत्र स्थापित करना शामिल था। ज्ञापन में बताया गया है कि संवेदक फर्म वाईएफसी प्रोजेक्ट लि.-जेडटीआई की ओर से इस कार्य को सबलेट करके नैत्री बिल्डिंगकॉन प्रा. लि. को काम दे दिया गया। अनुबंध में 1 वर्ष का दोष दायित्व काल और 10 वर्ष का संचालन अनुरक्षण शामिल था, लेकिन खेद की बात है कि 2019 में जिस प्रोजेक्ट का कार्य पूरा होना था, उसका काफी काम आज भी बाकी पड़ा है। काफी घरों में सिवरेज कनेक्शन नहीं किए गए हैं। ज्ञापन में बताया गया है कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के साथ मिलकर सम्बंधित कंपनी ने अधूरे काम को ही पूरा बता दिया और मंेटिनेंस की जिम्मेदारी पूरी ही नहीं की गई। सोचने वाली बात ये है कि जब काम पूरा ही नहीं किया गया है, तो मेंटिनेंस कैसा। गुर्जर ने मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है। वहीं इस परियोजना के घरों में बाहर नाले खोलकर छोड़ दिए गए हैं, घरों में कनेक्शन नहीं किए गए हैं, जिसके कारण आम जनता में भी काफी नाराजगी है।