
सीकर-युवा कांग्रेस सीकर द्वारा जिला मुख्यालय पर बढ़ती महगाई पेट्रोल डीजल रसोई गैस, और खाद्य पदार्थ की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश झीगर के नेतृत्व में युवा कोंग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन एवं नारे बाजी की। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने बताया कि एक तरफ तो जनता कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त है दूसरी तरफ मोदी सरकार सोने में मस्त है लगातार, खाद्य पदार्थों, पेट्रोल, डीजल, और अन्य जरूरी वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है जिससे आम आदमी का जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है इस दौरान प्रदर्शन में ,सेवादल शहर अध्यक्ष रविकांत तिवाड़ी,युवा काग्रेस के कुलदीप आजाद,पार्षद अनिल चौधरी, गोपाल शर्मा, आबिद जाटू, अबरार रंगरेज, तौफ़ीक़ बहलिम,अजय नायक, सुभम दाधीच,ओ पी नागा, सुरेश पारीक, आदित्य नायक, अरुण वाल्मीकि, पंकज, सरपंच विजय बगडिय़ा, ,कृष्ण जाखड, विरेंद्र रूहेला, अमित भडीया,अकीत झीगर,पंकज छबरवाल, रामलाल सेवा,अरुण वाल्मीकि, वसीम खान, जावेद,विकास जेवलिया,अजय जाखड, मुकेश ओलखा, ईरफान सहित युवा काग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया