स्वर्गीय देवकीनंदन जी पुजारी को दी श्रद्धांजलि।सालासर। निकटवर्ती ग्राम खारिया बड़ा में सर्व समाज की ओर से गांव के मुख्य चौक में पंचायत के पूर्व सरपंच स्वर्गीय देवकीनंदन जी पुजारी के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच हरीश चंद्र पारीक, प्रभु सिंह भामू, रूप सिंह, भगवान सिंह, बाबूलाल चायल, धर्मेंद्र, अन्नाराम, एडवोकेट राजकुमार एवं बनवारीलाल भामू उपस्थित थे।