
सैनी के जन्मदिन पर साथियों ने भी रक्तदान कर मानवीयता का पाठ पढ़ायासीकर 7 जून – वर्तमान समय में अक्सर यह देखा गया है कि लोग अपने जन्मदिन पर हजारों रुपये बिना वजह के खर्च कर देते हैं। लेकिन इसके विपरीत हर्ष के विवेकानंद नवयुवक मंडल के सामाजिक कार्यकर्ता एवं रक्तवीर मुकेश कुमार सैनी ने अपने 31वें जन्मदिन के शुभावसर पर सीकर शहर के एसके हॉस्पिटल में रक्तदान कर युवाओं के लिए प्रेरणादायी मिसाल कायम की है। इस मौके पर सैनी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी है, इसके चलते मैने सोचा कि क्यों ना इस अवसर पर रक्तदान किया जाए। इस दौरान मेरे साथियों ने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करने की सोची और आज खुद सहित 8 यूनिट रक्तदान किया। जिसमें 6 यूनिट एसके हॉस्पिटल एवं 2 यूनिट मित्तल ब्लड बैंक में किया। सीकर की ब्लड मशीन के नाम से प्रसिद्ध बीएल मील ने इस सराहनीय कदम की प्रशंसा करते हुए रक्तवीरों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि ऐसे शुभावसरों पर हर युवाओं को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए, ये बड़े ही सौभाग्य की बात होती है कि जो ऐसा करते हैं। मुकेश कुमार सैनी, राकेश कुमार सैनी, महावीरप्रसाद सैनी, मनीष सैनी, मनोज, रजनीकांत लोसल, मुकेश सैनी, कैलाश सांवली ने रक्तदान कर मानवीयता का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर लोकेश सैनी हर्ष, कैलाश सांवली, दीपक, जगदीश, उमेश ने रक्तवीरों को शुभकामनाएं देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।