सीकर।* कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत के दिशा निर्देशानुसार कांग्रेस सेवादल का प्रदेश स्तरीय, जिला, विधानसभा व ब्लॉक अध्यक्ष कार्यकारणी के गठन को लेकर हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, बीकानेर एवं चुरू जिलों में चार दिवसीय संभाग के सभी जिलो में अलग-अलग जिले वार लगाये गए समन्वयक प्रभारीयो तथा सेवादल कार्यकर्ताओ की बीकानेर संभाग प्रभारी नरेन्द्र बाटङ,कमल सिंह यादव व विमल भाटी द्वारा एक-एक दिवसीय की कार्यशाला आयोजित करी जिसका आज समापन हुआ। बीकानेर संभाग समन्वयक प्रभारी एवं सेवादल सीकर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बाटङ ने बताया की ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तरीय संगठन कार्यकारणी के गठन को लेकर बीकानेर संभाग में बनाए गये विधानसभा वार समन्वयक प्रभारी अपने अपने क्षेत्र प्रभार में कांग्रेस विधायक,विधायक प्रत्याशी,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ओर कांग्रेस के जनप्रतिनिधीयों से राय शुमार विचार-विमर्श करके कार्यकारणी में पद की जिम्मेदारी के लिए नामो की सुची अपनी अपनी रिपोर्ट बन्द लिफाफे में जिम्मेदारी अनुसार संभाग प्रभारीयो को प्रस्तुत करी। संभाग प्रवास हनुमानगढ,श्रीगंगानगर, बीकानेर शहर व देहात तथा चुरू जिलो में कार्यशाला कार्यक्रम अनुसार 1 जुलाई से कार्यशाला शुरु हुई जिनका आज समापन हुआ। कार्यशाला में ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तरीय पदो के लिए प्राप्त नामो की सुची कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत को सौंपी जायेगी। कार्यशाला में वक्ताओ ने कांग्रेस सेवादल की रिति नीती विचार धारा मे विश्वास करने वाले लोगो एवं सामजिक सोशल जुङाव रखने वाले लोगो को संगठन में जोङने तथा केंद्र की भाजपा मोदी सरकार द्वारा देश मे कुप्रबंधन व्यवस्था,पेट्रोल डीजल रसोई गैस मे अत्यधिक लगातार बढ़ोतरी,मंहगाई, किसान मजदूर गरीबो की जनविरोधी नितियो का सङक से संसद तक जमकर विरोध स्वरूप से मुकाबला करने का प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान जिला वार कार्यशालाओं में हनुमानगढ,श्रीगंगानगर, बीकानेर,चुरु जिले के सैकङो सेवादल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।प्रेषक *नरेन्द्र बाटङ*बीकानेर संभाग समन्वयक प्रभारी व कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष,सीकर9799099999