पेट्रोल डीजल व गैस सिलेंडर की बढ़ती हुई दरों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदेर्शन बढ़ती हुई महंगाई को लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीएस जाट के नेतृत्व में जाट बाजार से रैली निकालकर कलेक्टेट पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर किया गया प्रदर्शन,प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने ऊंट गाड़ी पर बैठकर चम्मच थाली बजाकर व जिला कलेक्ट्रेट पर चूल्हे में कागज डालकर रोटियां बना कर जताया विरोधजिलाध्यक्ष ने कहा मोदी सरकार लगातार गैस सिलेंडर व पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही है जिससे हर आदमी परेशान है केन्द्र सरकार पेट्रोल डीजल, गैस सिलेंडर दाम कम करे जिससे हर वर्ग के लोगो राहत मीले महंगाई सेप्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीएस जाट, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरण कंवर, नगर परिषद सभापति जीवन खा, उपसभापति अशोक चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनीता गठाला, पार्षद अबरार रँगरेज, आबिद जाटू, साबिर बिसायती, रविकांत तिवारी, parshad अब्दुल रजाक पंवार, यूनुस बिसायती, ब्लॉक अध्यक्ष मुस्ताक तंवर, कांग्रेस आईडीआई सेल अध्यक्ष गोविंद पटेल व कांग्रेस कार्यकर्ता रहे मौजूद।