दांतारामगढ़ (सीकर)। पंचायत समिति दांतारामगढ़ की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में प्रधान गेंद कंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने पंचायत समिति क्षेत्र में पेयजल, शिक्षा, अवैध खनन, विद्युत और सड़कों से संबंधित समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और विभिन्न प्रकार के प्रस्ताव लिए गए। जनप्रतिनिधियों ने दांतारामगढ़ क्षेत्र में चल रही पेयजल की भारी किल्लत को लेकर मांग रखी कि शीघ्र क्षेत्र में पेयजल के लिए स्थाई समाधान निकाला जाए।इसके साथ ही दांतारामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में हो रहे अवैध बजरी खनन को लेकर भी आवाज उठाई गई जिस पर एसडीएम अशोक कुमार रणवां ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं बैठक में दांतारामगढ़ क्षेत्र में सरकार द्वारा घोषित राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन के लिए जमीन का प्रस्ताव लिया गया जिसमें रामगढ़ कस्बे की राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान जो कि आबादी क्षेत्र के दायरे में आता है उसमें महाविद्यालय भवन के लिए प्रस्ताव लिया गया। पंचायत समिति कि साधारण सभा की बैठक में माइनिंग विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आबकारी विभाग सहित कई विभागीय अधिकारी नहीं पहुंचने पर एसडीम अशोक कुमार रणवां नाराजगी जाहिर की और कहा कि जिस विभाग के अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे उन्हें नोटिस जारी कर कारण पूछा जाए। इसके साथ ही एसडीएम ने कहा कि आगामी बैठक में उन्हें शत प्रतिशत उपस्थित रहने के निर्देश दिए जाए।बैठक में उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां, तहसीलदार ओमप्रकाश शर्मा, विकास अधिकारी दुर्गा देवी ढ़ाका, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच एवं सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।