जयपुर टाइम्स
बाय(सीकर)। खाटूश्यामजी रोड़ लाखनी टोल प्लाजा पर पिछले 157 दिन से किसान आंदोलन के समर्थन में टोल फ्री धरने पर बैठे किसानों ने खाटूश्यामजी जा रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया को काले झंडे दिखाए और कृषि काले कानून वापस लेने व समर्थन मूल्य की गारंटी देने की गारंटी कानून बनाने व किसान व आमजन विरोधी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।किसानों का कहना है कि जब तक सरकार कृषि काले कानून वापस नहीं लेती और फसलों के समर्थन मूल्य की गारंटी नहीं देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।किसान संयुक्त मोर्चा के नेता सागर फौजी का कहना है कि अब अच्छी वर्षा हो चुकी है , किसान अब दिल्ली बोर्डरों को भी मजबूत करेगा और टोल फ्री आंदोलन में भी सक्रियता से भाग लेगा।संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता केशाराम धायल ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी काले कानून लाकर व मजदूर विरोधी कानून बनाकर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है तथा महंगाई बढ़ाकर आम जनता को लूटने का काम कर रही है। धरने के 157 वें दिन के धरना-प्रदर्शन में केशाराम धायल, सागर फ़ौजी, सूरजभान धायल, बहादुर सिंह बाजिया,मदन बाजिया,सागर बगडिय़ा, भींवाराम, भागचंद, रिछपालसिंह लाखनी रामेश्वर बाजिया, मंशाराम जटराना, बंशीधर,चतर सिंह, ओंकार मल, कजोड़मल जगदीश सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
