जयपुर टाइम्स
सीकर(निसं.)। जिले के श्रीमाधोपुर क्षेत्र के गांव मऊ में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास हुआ। शिलान्यास के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत थे। अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि बीसीएमओ डॉ जेपी सैनी, श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता, तहसीलदार महिपाल सिंह, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ अनिल ट्रेलर, डॉ संदीप, डॉ अदिति स्वामी, जिला परिषद सदस्य आशा देवी, पंचायत समिति सदस्य रूकमणी देवी, मऊ की सरपंच सुनीता देवी वर्मा थे। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक दीपेंद्रसिंह शेखावत ने कहा कि एसएमएस अस्पताल के रोगीभार को कम करने के लिए राज्य सरकार की ओर से सैटेलाइट अस्पताल बनाए गए है। मऊ गांव में 5 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीएचसी में संसाधनों का भी विकास किया जाएगा। वहीं विशेषज्ञ चिकित्सक भी लगाए जाएंगे। इससे क्षेत्र के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श व सेवाएं उपलब्ध होंगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने कहा कि जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श सीएचसी है, लेकिन विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावात ने मऊ गांव को यह सौगात है। आदर्श सीएचसी में चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टॉफ के साथ संसाधन भी बढेंगे। इससे आमजन को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस आदर्श सीएचसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा भी आमजन को मिल सकेगी। कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए यहां बच्चों के चिकित्सक, दंत रोग विशेषज्ञ भी लगाए जाएंगे। यह विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत की दूरगामी सोच का ही नतीजा है श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाएं व सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष बाबूलाल, ग्रामसेवक बेगराम, हंसराज वर्मा, जनप्रतिनिधि व महिला एवं बाल विकास विभाग के कई कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।
मऊ में आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास, 5 करोड 25 लाख रूपए की लागत से बनेगा भवन
