सीकर। मातृशक्ति फाउंडेशन सीकर के द्वारा सीकर के चरक कायाकल्प हॉस्पिटल के डॉक्टर इंदर सिंह धीरावत का सम्मान किया गया जिस में उन्हें पोधा और प्रशस्ति पत्र और शॉल उड़ाकर करके सम्मानित किया गया। मातृशक्ति फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष नीतू त्यागी ने बताया की डॉक्टर इंदर सिंह ने पूरे कोरोना काल में निशुल्क काढ़ा वितरण किया और गांवो में चिकित्सा शिविर लगाएं। इस दौरान। प्रदेश उपाध्यक्ष साधना सेठी, जिला उपाध्यक्ष आशा शर्मा, हंसा शर्मा, पमिंदर कौर, नेहा बवेजा, रेखा परिहार, कमला जांगिड़, कौशल्या शर्मा उपस्थित रहे । अध्यक्ष सुनिता भारद्वाज ने सबको शुभकामनाए दी।