जयपुर टाइम्स
सीकर(निसं.)। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस,खाद्य तेल,दालें आदी आवश्यक वस्तुओ की लगातार बढ रही मंहगाई के विरोध में जिला कांग्रेस सेवादल ने आज मंगलवार को प्रात:काल 10:15 बजे जिला कलेक्ट्रेट सीकर के सामने सङक किनारे बैठकर जनता व व्यापारीयो से भिक्षा मांगकर अनुठे अन्दाज में मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जिला सेवादल सचिव अनिल सैनी ने बताया की मंहगाई के विरोध में किये गये इस प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बाटङ ने किया। बाटङ के नेतृत्व में प्रात:काल 10:15 बजे जिला कलेक्ट्रेट के सामने सङक किनारे सभी सेवादल कार्यकर्ताओ ने बैठकर आने जाने वाले राहगीरो ओर वंहा स्थित दुकानदार व्यापारीयो से पेट्रोल डीजल रसोई गैस खाद्य तेल दालें आदी आवश्यक वस्तुओ की महंगाई को लेकर भिक्षा मांगी। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने अपने हाथ में भिक्षा पात्र ले रखे थे ओर साथ साथ मोदी सरकार एवं महंगाई के खिलाफ तथा महंगाई कम करने की मांग के नारे भी लगाए। दोपहर 12:15 बजे सभी कार्यकर्ता लाईन बनाकर रैली के रुप में महंगाई कम करने की मांगे लिखी हुई तख्तियां हाथों में लेकर तथा मोदी सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए कल्याण सर्किल स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप ओर भारत गैस की एजेन्सी के सामने पहुंचकर वंहा एक बैनर लगाकर उस पर सभी कार्यकर्ताओ ने अपने खुन से मंहगाई कम करने की मांग के लिए हस्ताक्षर किये। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ता रैली के रुप में स्टेशन रोङ होते हुए तबेला स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे वंहा भी बैनर पर खुन से हस्ताक्षर करके मोदी सरकार के खिलाफ प्रर्दशन किया। यंहा से खुन हस्ताक्षर बैनर लेकर रैली जाट बाजार पहुंची जंहा पर जमकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई। जाट बाजार में कार्यकर्ताओ ओर पदाधिकारीयो को सेवादल जिलाध्यक्ष बाटङ ने सम्बोधित करते हुए कहा की मंहगाई से त्रस्त जनता की सुनवाई केन्द्र की मोदी सरकार नहीं कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी कहते है की मैने 35 साल भिक्षा मांगकर गुजारा किया आज येही मोदी जनता को घर गुजारा चलाने के लिए भिक्षा मांगने पर मजबुर कर दिया। आगे बाटङ ने कहा जनता के पक्ष में कांग्रेस सेवादल आजादी से पहले 1923 से ही निरंकुश सत्ता के खिलाफ संघर्ष करता रहा है। आज के दौर मे भी देश में तानाशाही ओर मनमर्जी करने वाली मोदी सरकार जनता की सुनवाई नही कर रही है। इसलिए आजादी की लड़ाई में योगदान की तरह सेवादल को भी जनता के लिए मंहगाई ओर मोदी सरकार से आजादी दिलाने के लिए सङको पर यूंही संघर्ष करना होगा। बाटङ ने सभी ब्लॉक अध्यक्षो को अपने अपने क्षेत्र में पुरी तरह सक्रिय रहकर राज्य की कांग्रेस सरकार की नितियों का लाभ जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया ओर सभी ब्लॉको में मोदी सरकार की तानाशाही ओर मंहगाई बढाने वाली निति के खिलाफ जनता को जागरूक करते हुए मोदी सरकार का विरोध प्रदर्शन करने के लिए निर्देश दिए। सेवादल कार्यालय ध्वजा प्रभारी इदरिस चौहान ने बताया की भिक्षा में 1857 रुपए प्राप्त हुऐ तथा खुन से बैनर पर 147 हस्ताक्षर किये गये। अन्य ब्लॉको पर भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर भिक्षा में प्राप्त कुल राशी ओर खुन से हस्ताक्षरो सहित बैनर संसद के मानसून सत्र की शुरुआत वाले दिन 19 जुलाई को जिला कलेक्ट्रेट के माध्यम से केंद्र सरकार को भिजवाए जाएंगे। इस दौरान सेवादल जिला महामन्त्री बर्मन सिहाग, मदन चिरानियां,महावीर जांगीङ,जिला मीडिया संयोजक इस्लामुद्दीन खोखर, नरेन्द्र भङिया,जिला सचिव गजेन्द्र यादव,प्रदीप जेदिया,आन्नद सिंह चौहान,अरुण बहङ,गोविंद जेदिया,बाबुलाल शर्मा,महेश पारीक,सीकर ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष रविकान्त तिवाङी,लक्ष्मणगढ ब्लॉक अध्यक्ष बुन्दुखान राजास,नेछवा ब्लॉक अध्यक्ष नन्दुसिंह शेखावत,खंडेला ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल मांडिया, रींगस ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र दंबीवाल, सीकर देहात अध्यक्ष अनिल कुमावत,गणेश जोशी, सुभाष राव ,सुभाष लिढाण, महेन्द्र लिढाण, पार्षद सरेश माहिच,आरके चावला, रविन्द्र शर्मा, रामस्वरूप छब्बरवाल, वेद प्रकाश शर्मा, गोपाल यादव, राजकुमार पारीक, हरफुल गोदारा बादुसर, पंचायत सीमित सदस्य राकेश वर्मा ,दिनेश शर्मा बठोठ, हरिराम ढाका, राध्येश्याम पुरोहित, वकील सांखला, ओमप्रकाश पंवार, मोहम्मद फारुख, रफिक मूगल, विक्रम सिंह, शकिल खत्री, संदीप ओला, हैदर पायलट सहित सैकङो कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
महंगाई के विरोध में सेवादल ने रैली निकालकर किया विरोध भिक्षा में मिले 1947 रुपये और खुन से किये हस्ताक्षर मोदी सरकार को भेजेंगे संसद मानसून सत्र में
