
सरदारशहर। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कस्बे में लगा लॉकडाउन के 1 माह के बाद संपूर्ण बाजार खुलने पर व्यापारियों ने गाइडलाइन की पालना की। वही बाजारों में ग्राहकी कम रही। व्यापार एवं उद्योग संघ के अध्यक्ष शिवरतन सर्राफ ने बताया कि यातायात नहीं खुलने के कारण ग्रामीण अंचल के लोग कस्बे में नहीं आने से सभी प्रकार की ग्राहकी कम रही। फिर भी खाद्य पदार्थ के थोक एवं खुदरा का लगभग 50 लाख का लेन-देन कस्बें में हुआ है। वहीं कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष ललित जोशी ने बताया की बसों का संचालन नहीं होने के कारण ग्रामीण अंचल की ग्राहकी नहीं होने से कस्बे में लगभग 200 कपड़ा व्यापारियों का प्रथम दिन लगभग 10 लाख की बिक्री हुई है। सबसे ज्यादा भीड़ केवल थोक सब्जी मंडी में रही जहां लॉकडाउन के दौरान आम व्यक्ति सब्जी बेचने लगा था। जिसके कारण वहां सवेरे सर्वाधिक भीड़ रहती है। मुख्य बाजारों में सभी व्यापारियों और आमजन ने सरकार की गाइड लाइन की पालना पर विशेष ध्यान रखा। जिसके लिए एसडीएम रीना छिंपा ने कस्बे वासियों का आभार व्यक्त किया।