सरदारशहर। क्षेत्र के सरदारशहर टेंट लाइट फ्लोवर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष जगदीश पिंगोलिया व प्रदेश उपाध्यक्ष संजय भंवरिया के नेतृत्व एसडीम रीना छिंपा को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन देकर कोरोना महामारी के कारण टेंट लाइट वेलफेयर एसोसिएशन में कार्यरत कर्मचारी व पदाधिकारियों ने 5 लाख रुपये तक की व्यापारियों को सहयोग करने की अपील की है। ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना महामारी का असर पूरे देश में में रहा। जिसके कारण टेंट, लाइट, फ्लोर, जनरेटर, बैंड, फोटोग्राफर, कैटरिंग, हलवाई, आर्केस्ट्रा आदि का व्यापार पिछले 2 सालों से पूरी तरह चौपट हो गया। हमारा कोई और व्यापार नहीं है। यही व्यापार होने के कारण पूरी तरह बेरोजगार हो गए। पूरे 1 वर्ष में अप्रैल, मई, जून, जुलाई, नवंबर, जनवरी, फरवरी में शादियां समारोह होते हैं। पूर्व में लोक डाउन 25 मार्च को लगाया गया था। जिसके कारण शादियों का पूरा सीजन समाप्त हो गया। अभी 17 अप्रैल 2021 से लोग डाउन लगा। जिससे हमारा सीजन समाप्त होने की कगार पर है। अतः आपसे आग्रह है कि समस्याओं का समाधान करते हुए हमारी मांग पर संज्ञान लेकर हमारी रोजी-रोटी के संकट को दूर करें। जिससे टेंट, लाइट, फ्लोर का व्यापार वापस सुचारू रूप से चल सके। पिछले 2 सालों में जो आर्थिक नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए सरकार हमें 5 लाख रुपये तक का लोन दे। जिससे हम अपने व्यापार को वापस शुरू कर सकें। लोन की राशि हम किस्तों के आधार पर वापस जमा देने को तैयार है। ज्ञापन देने वालों में मुकेश पापटान, ललित मोदी, सीताराम पारीक, ओमप्रकाश माली, राजेंद्रसिंह, श्यामलाल, कमल पारीक, मुकेश प्रजापत, बलवंतसिंह, बृजमोहन भोजक सहित अनेक टेंट लाइट एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।