आज दिनांक 27 जून 2021 रविवार को लियो क्लब सीकर स्टार द्वारा गौशाला में गौ सेवा की गई जिसमे गायों को हरा घास खिलाया एवं आगामी वर्ष की कार्यकारिणी घोषित की गई।जिसमें आगामी वर्ष के लिए अध्यक्ष लियो ज्योति गोयल,सचिव लियो गौरव जोशी,कोषाध्यक्ष लियो मुस्कान मित्तल व उपाध्यक्ष प्रथम लियो अभिषेक लोहिया,उपाध्यक्ष द्वितीय लियो जया मित्तल एवं क्लब जॉइंट सेक्रेट्री लियो गुंजन खेतान को चुना गया।मौजूद बी.ओ.डी. सदस्यों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम पश्चात प्रांतीय अध्यक्ष लियो शिवम अग्रवाल क्लब डायरेक्टर लायन योगेश पटवारी ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी।