सीकर अग्रवाल समाज की प्रशंशा करते हुए ज़िलाधीश ने समाज के सभी अग्र बंधुओ का आभार व्यक्त किया। समारोह में अग्रवाल समाज के मंत्री अरुण अग्रवाल व सयुँक्त मंत्री अनिल खेतान के अलावा अतिरिक्त जिला कलक्टर, जिलापरिषद CEO सुरेश यादव व प्रशाश्निक अधिकारी राकेश लाटा भी उपस्थित रहे, कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी जी द्वारा सीकर जिले मे जनसहयोग से लगने वाले एकमात्रOXygen Plant हेतु सीकर अग्रवाल समाज द्वारा किए गए आर्थिक सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।*