लक्षमनगढ 27 जून आज मैं जो भी वह लक्षमनगढ की जनता के वोट के दम पर हूं। आपके वोट में ताकत है। इसके दम पर तीन बार विधानसभा में भेजा और इस बार मंत्री बनने का मौका भी मिला। ऐसे में मेरा भी धर्म बनता है कि मैं आपके दर पर आकर आपकी समस्या सुनी और उनका तत्काल समाधान भी कराने की दिशा में काम करू। यह बात शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने रविवार को लक्ष्मणगढ़ में जनसुनवाई कर कही। दरअसल, शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा रविवार को सीकर जिले में रहे। सुबह उन्होंने कल्याण आरोग्य सदन सांवली में औषधालय का शुभारंभ किया। इसके बाद वह सीधे अपने विधानसभा क्षेत्रलक्ष्मणगढ़ के लिए निकल गए। यहां उन्होंने पहले लक्ष्मणगढ़ और फिर नेछवा में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में 200 से अधिक शिकायत दर्ज हुई। इनमें से 180 का शिक्षा मंत्री ने मौके पर ही समाधान करा दिया। इससे पीडि़त लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। उन्होंने जिला व ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों को भी कहा कि, जनता के काम में किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए। डोटासरा ने शहर में झूलते बिजली के तारों की समस्या को देखते हुए 32 करोड़ रुपए की लागत से तारों को अंडर ग्राउण्ड कराने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को बारिश के मौसम में ट्रिपिंग की समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। इससे पहले उन्होंने पिछले दो साल में हुए विकास कार्यो का जिक्र करते हुए सीएम अशोक गहलोत का आभार भी जताया। इस दौरान प्रधान मदन सेवदा व पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी ने शिक्षामंत्री का सम्मान दिया।——————-जाजोद में पानी की निकासी के लिए स्वीकृत होंगे एक करोड़जनसुनवाई के दौरान जाजोद गांव की जलभराव की समस्या भी गूंजी। इस पर मंत्री ने कहा कि एक करोड़ रुपए की वित्तिय स्वीकृति जल्द दिलाकर इस समस्या का समाधान कराया जाएगा।