सीकर पूर्व विधानसभा प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी के 57 वे जन्मदिवस पर सीकर जिला मुख्यालय स्थित धोद बाईपास पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रवक्ता राकेश कालेर के नेतृत्व में पर्यावरण संतुलन और मानसून में पेड़ पौधे के महत्व को समझते हुए पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया पौधारोपण के कार्यक्रम में धोद बाईपास पर 57 वें जन्मदिन के तहत हरियाली के 57 पौधे कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं डूडी समर्थकों द्वारा लगाए गए तथा पौधे लगाने के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं डूडी समर्थकों ने उनके रखरखाव का भी संकल्प लिया कांग्रेस के निवर्तमान प्रवक्ता राकेश कालेर ने बताया कि प्रदेश भर में कांग्रेस के लोकप्रिय नेता रामेश्वर डूडी का जन्मदिन विभिन्न आयोजनों के तहत बनाया जा रहा है कई जगह रक्तदान तो कई जगह पौधारोपण सहित कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जा रहा है पौधारोपण के दौरान जिला किसान कांग्रेस के नेता धर्मेंद्र गठाला दुर्गा प्रसाद सुंडा सांवरमल चौधरी प्यारेलाल खीचड़ झाबरमल कालेर रणवीर खीचड़ रितिक चौधरी मुकेश कालेर मुनेश खीचड़ भगवान सिंह शेखावत