सम्मान की इस कड़ी में डॉ विक्रम बगड़िया, डॉ प्रदीप जैन, डॉ प्रीति जैन, डॉ प्रवीण खेतान, डॉ विकास अग्रवाल, डॉ जोगेंद्र आर्य ,डॉ किरण आर्य,डॉ विकास जैन डॉ महेश मीणा, डॉ अब्दुल रशीद चौहान का क्लब मोमेंटो एवं गिफ्ट देकर सम्मान किया गया। क्लब कोषाध्यक्ष लॉयन किरण खेतान के साथ IPP लॉयन अशोक जयपुरिया, लॉयन देवेंद्र सोनी, जॉन चेयर पर्सन डॉ प्रदीप जैन , सचिव डॉ प्रीति जैन,लॉयन पूनम शर्मा , लॉयन पंकज जैन , लॉयन पल्लवी जैन वह डॉक्टर अमृता चौधरी उपस्थित रही।