लोक सेवा ज्ञान मंदिर का छठा वार्षिक सम्मेलन संपन्न
जयपुर टाइम्स
लक्ष्मणगढ़। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट का छठा वार्षिक कार्यकर्ता सम्मेलन फहतेहपुर में आयोजित हुआ जिसमे लक्ष्मणगढ़ के कार्यकर्ता रामपाल कुमावत को प्रमाण पत्र व पूरी टीम को प्रतीक चिन्ह देकर उसकी ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। सम्मेलन में सीकर,चूरू और झुंझुनूं तीनो जिलों की 22 टीमों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के ट्रस्टी संजय किर्तनिया, संत रोशन नाथ, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व राज्य मंत्री प्रेम सिंह बाजोर, मधुसूदन भिंडा, लक्ष्मणगढ़ ट्रस्ट के संरक्षक सुभाष जोशी, डिप्टी अरविंद जाट, फतेहपुर उपखंड अधिकारी दमयंती कंवर, फतेहपुर तहसीलदार हितेश चौधरी, जिला प्रभारी राधेश्याम सुखाड़िया, संभाग प्रभारी मनोज शर्मा मंचासीन रहे। सम्मेलन में ट्रस्ट के ट्रस्टी संजय किर्तनिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग की सेवा करना है और इस दिशा में कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रतिबद्धता सराहनीय है । कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़ टीम के संरक्षक सुभाष जोशी, रामनिवास शर्मा, अनंत राम सेन, रामप्रसाद सोनी, गिरधारी लाल जाजोदिया, प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, रामपाल कुमावत, नासिर तगाला, सुनील कुमार माली, लोकित दइया सहित अनेक संरक्षक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।