समयबद्ध निस्तारण और जनसुविधाओं पर जोर: कलक्टर अभिषेक सुराणा  

समयबद्ध निस्तारण और जनसुविधाओं पर जोर: कलक्टर अभिषेक सुराणा  

 

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को जिला परिषद सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण और जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। सुराणा ने कहा कि राजस्व अधिकारी साप्ताहिक शेड्यूल बनाकर नियमित रूप से कोर्ट में बैठें और अनावश्यक पेंडेंसी को खत्म करें। उन्होंने राजस्व प्रकरणों, नामांतरण और कन्वर्जन मामलों को समयसीमा में निपटाने की सख्त हिदायत दी।  

सुराणा ने अधिकारियों को अवैध कॉलोनियों और अतिक्रमण पर जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लोकायुक्त, संपर्क पोर्टल और जनसुनवाई जैसे मामलों में तेजी लाने और संतुष्टि स्तर बढ़ाने पर भी जोर दिया। साथ ही, विमुक्त व घुमंतू जनजातियों के लिए विशेष शिविर आयोजित कर अधिकतम लाभ देने के प्रयासों को प्राथमिकता दी।  

आवश्यक सेवाओं पर जोर देते हुए जिला कलक्टर ने चिकित्सा, बिजली और पेयजल आपूर्ति जैसी सुविधाओं की समीक्षा के लिए नियमित बैठकें आयोजित करने को कहा। उन्होंने एसडीएम को उपखंड स्तर पर समस्याओं का प्राथमिक स्तर पर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उपखंड अधिकारियों को हर महीने कम से कम 4 रात्रि चौपाल आयोजित कर जनसमस्याओं का समाधान करने को कहा।  

इस बैठक में एडीएम अर्पिता सोनी और विभिन्न एसडीएम व तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलक्टर ने सभी विभागों को अपनी प्रगति रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने और समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।