सामाजिक यात्रा युवाओं के लिए बनेगी नजीर 

सामाजिक यात्रा युवाओं के लिए बनेगी नजीर 


जयपुर टाइम्स 
तारानगर। सामाजिक जनजागृति पैदल यात्रा 11 वें दिन साहवा से धीरवास बड़ा, धीरवास छोटा, लुडनिया छोटा, लुडलिया बड़ा, चारणों की ढाणी, झाड़सर कांधलान तक चली। यात्रा में वीर बहादुर सिंह राठौड़ के साथ महावीर सैनी, अशोक सहारण, च्यानण कुलड़िया, हरीसिंह गोस्वामी, सलीम खान, बलबीरसिंह राठौड़, लक्ष्मणसिंह खींची, लक्ष्मीनारायण उपाध्याय, बलवीर रूहील, सांवरमल, हरलाल गोदारा, रामलाल पारीक, रामसिंह मेघवाल, राकेश गोस्वामी, राजेंद्र शर्मा, विनोद भाम्भू, लेखराम नायक, लालचंद नायक, महेन्द्र मोटसरा, राजेंद्र मोटसरा, हरीसिंह पूनियाँ, ओमसिंह राठौड़, नेकीराम मेघवाल, राजेंद्रसिंह आदि पैदल चले। ग्रामीणों ने वीरबहादुर सिंह राठौड़ का भक्तसिंह प्रतिमा देकर स्वागत किया गया। राठौड़ ने कहा कि सामाजिक जनजागृति पैदल यात्रा युवाओं की प्रेरणा के लिए मील का पत्थर साबित होगी और समाज सुधार में आमूलचूल परिवर्तन लाएंगी। इस मौके पर वीर बहादुर सिंह राठौड़ ने तेजाजी महाराज की प्रतिमा को नमन किया।